दूधिया रोशनी से नहाया ग्रीनपार्क

कानपुर: आइपीएल के दसवें संस्करण के दो मैचों के लिए ग्रीनपार्क पूरी तरह तैयार हो चुका है। रविवार को ग्रीनपार्क की चारों फ्लड लाइटों को जलाकर देखा गया। दूधिया रोशनी में ग्रीनपार्क काफी भव्य व आकर्षक दिखाई पड़ रहा था। दस मई को ग्रीनपार्क में फ्लड लाइट में खेला जाने वाला चौथा मैच होगा।

कानपुर का प्यार दिलाएगा गुजरात लायंस को जीत

कानपुर : पिछली बार ग्रीनपार्क में हुए आइपीएल के दोनों मैचों में टीम को जबरदस्त सपोर्ट मिला था। उसी का परिणाम था कि टीम ने ग्रीनपार्क में दोनों मैच जीते थे। इस बार टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं है पर विश्वास है कि शहर का प्यार टीम को दोनों मैचों में जीत दिलाएगा।1 यह बात गुजरात लायंस के मालिक केशव बंसल ने शनिवार को कही। वह मैच की तैयारियां देखने शहर आए थे। पत्रकारों से बात करते हुए केशव ने कहा कि अगर आइपीएल के 11वें संस्करण में मौका मिला तो फिर से ग्रीनपार्क को होम ग्राउंड बनाने के लिए प्राथमिकता देंगे पर यह बीसीसीआई का बोर्ड गठित होने के बाद तय होगा। उन्होंने कहा इस बार गुजरात टीम के बल्लेबाज तो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन गेंदबाज अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। टीम के तीन प्रमुख गेंदबाज एंड्रयू टाई, ब्रेंडन मैकुलम, नाथू सिंह घायल हुए जिससे वह बाहर चल रहे हैं। इसका भी काफी असर प्रदर्शन पर पड़ा। कप्तान और कोच पर सारा दारोमदार छोड़ रखा है। आरसीबी के बल्लेबाजों का भी प्रदर्शन काफी हैरान करने वाला है। कहा कि ग्रीनपार्क में इस बार डांस व म्यूजिक के लिए आधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं। कानपुर को लेकर अनुभव अच्छा रहा है। इस बार फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल को भी मैच देखने के लिए ग्रीनपार्क आने की बात चल रही है। केशव इसके बाद खेल मंत्री चेतन चौहान की बैठक में भी शामिल हुए।